Spread the love अलीगढ़ के पूर्व सैनिकों ने ओ आर ओ पी 2 मैं हुई विसंगतियों के संबंध में पूरे भारत में दिनांक 02 जुलाई को होने वाले एक दिवसीय भूख हड़ताल के लिए अलीगढ़ प्रशासन से अनुमति मांगी। ADM ने पूर्व सैनिकों से पत्र लेकर उनको अलीगढ़ के तस्वीर महल चौराहा निकट स्थित राजा महेंद्र सिंह पार्क में एक दिवसीय भूख हड़ताल करने के लिए सुबह 10:00 से 5:00 बजे तक की अनुमति प्रदान की।जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति अलीगढ़ के संगठन महामंत्री धर्मेंद्र नादर ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ जनपद के सभी पूर्व सैनिक इस भूख हड़ताल में हिस्सा लेंगे। Post navigation माता संतोषी जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराया हवन यज्ञ , अमरनाथ यात्रा के लिए बस को किया रवाना कनेक्टिंग रोड के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार कर करें प्रस्तुत: मण्डलायुक्त