अलीगढ़ युवा जिला अध्यक्ष एड. दीपक प्रताप सिंह ने अपनी टीम के साथ पूर्व सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रज भूषण सरन सिंह से पनेठी, अलीगढ़ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दीपक प्रताप सिंह और उनकी टीम ने माला और पटका पहनाकर ब्रज भूषण सरन सिंह का भव्य स्वागत किया। इसके बाद आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. खुरवेन्द्र प्रताप सिंह (जिला महासचिव), अक्षय कुमार सिंह, सचिन ठाकुर, राघवेंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, संदीप सिंह, अश्वनी सिंह, निखिल ठाकुर और चिराग ठाकुर सहित कई युवा नेता उपस्थित रहे। ब्रज भूषण सरन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए और किसी भी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि समाज में अगर कोई भाई किसी परेशानी में हो, तो उसे हर संभव मदद देनी चाहिए।