आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन एंव सीएआरडीसी के संयोजन में संस्कार भारती परिवार हरिगढ़ महानगर द्वारा एक क्रांतिधरा के नाम क्रांतितीर्थ कार्यक्रम का आयोजन 23 जुलाई को धर्म समाज महाविद्यालय में किया जाएगा। जिसके निमित्त एक बैठक का आयोजन द्वारकापुरी स्थित संघ कार्यलय पर रखी गई। जिसमें आरएसएस के विभाग प्रचारक गोविन्द ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों को नमन करने, ज्ञात एंव अज्ञात क्रांतिवीरों के बलिदानियों की जानकारी, एंव अलीगढ़ में रहे ऐसे महापुरुष, वीरांगनाओं बलिदानियों की जानकारियां हमें प्राप्त होगीं। योगेश आर्य ने बैठक में रहे सभी विभिन्न संगठनों के प्रमुख एंव संघ द्वारा चल रहे आयामों से कहा कि कार्यक्रम के निमित्त सभी अपनी अपनी संख्या पर ध्यान रखें। सभी को अपने अपने संगठनों के प्रत्येक व्यक्तियों को अमर बलिदानियों के क्रांतिधरा के इस कार्यक्रम में लेकर आना है। इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित विभाग प्रचारक गोविन्द, विभाग कार्यवाह योगेश आर्य, महानगर प्रचारक विक्रान्त, कार्यक्रम संयोजक अनिल नवरंग, ब्रज प्रांत समन्वयक अर्पित चित्रांश, राकेश वार्ष्णेय, संजय गोयल प्रांतीय उपाध्यक्ष, भाजापा के महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, महामंत्री वैभव गौतम, कार्यक्रम के मीडिया प्रमुख विशाल देशभक्त, बजरंगदल संयोजक भरत गोस्वामी, विधार्थी परिषद संयोजक अंकुर शर्मा, एंव आदि उपस्थित रहे।