अलीगढ़ मंडल के दो फुटबॉल खिलाड़ी आदित्य राज और आतिफ खान जो कि मुरादाबाद में हुई प्रदेश स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता से चयनित होकर नोएडा में चल रहे राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर मैं प्रशिक्षण पा रहे थे का चयन संतोष ट्रॉफी के लिए किया गया जो कि 28 दिसंबर 2022 से गुवाहाटी आसाम में आयोजित होनी है। इसका सेमीफाइनल और फाइनल मैच सऊदी अरब में खेला जाएगा। ऐसा पहली बार हुआ है।ओजोन फुटबॉल अकैडमी के ये दोंनो खिलाड़ी संतोष ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करेंगे। ओजोन फुटबॉल क्लब के संरक्षक प्रवीन मंगला व अलीगढ़ फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लोकेश राघव, उपाध्यक्ष सागर मंगला, दानवीर सिंह, कुलदीप, भुवनेश कुमार सचिव पवन सिंह जादौन, सह सचिव जितेंद्र सिंह राघव, प्रभाकर कुशवाहा, मोहम्मद फरहान, देबू जीत यादव, अंकित चौहान,कुलदीप महेश्वरी तुफैल अहमद आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों के चयनित होने पर अलीगढ़ फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारीयों व ओजोन फुटबॉल क्लब के सभी सदस्यों ने बधाई दी।