देश भर के पूर्व सैनिकों ने OROP-2 में हुई विसंगतियों को सही करवाने के लिए अपने-अपने जनपद में 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया। उसी क्रम में आज अलीगढ़ जिले के समस्त पूर्व सैनिकों ने एकत्रित होकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह पार्क में 1 दिन की सांकेतिक भूख हड़ताल की। एवं सरकार से विनती की कि सरकार जल्दी से जल्दी हमारी मांगों को पूरा करने की कृपा करें। भूख हड़ताल के लिए फ्लाइट इंजीनियर वी.के गुप्ता, सूबेदार मेजर भृगुवीर सिंह, सूबेदार मेजर अजय सिंह, हवलदार बलविंदर सिंह, सूबेदार राजेंद्र सिंह खैर, सूबेदार मेजर महिपाल सिंह इगलास, सूबेदार ओमवीर सिंह, हवलदार नेक्से अतरौली, पीओ रुद्रांश शर्मा, प्रमोद मिश्रा ,सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर बीरबल सिंह, हवलदार राजपाल सिंह ,सूबेदार नरेंद्र सिंह, जवाहर सिंह, वीरेंद्र सिंह, हवलदार उदय सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश शर्मा, हवलदार मनु वर्मा, एवं जिले की समस्त तहसीलों से एवं पूरे जिले के पूर्व सैनिक एकत्रित हुए।