अलीगढ़ जिले के ग्रामीण इलाकों में खराब सड़कें, जलनिकासी, आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरातघर ना होने को लेकर ब्लॉक स्तर की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार और विकास कार्यों की जांच को लेकर व कमिश्नर कार्यालय समेत लोधा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चिलकौरा के मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 25 फुट रोड गड्ढा युक्त होने और नाली ना होने से बिन बारिश के मल मूत्र का सड़क पर जलभराव बने रहने को लेकर कांग्रेस नेता इंजीनियर आगा यूनुस ने ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। आगा ने कहा कि जलकौरा में मेन रोड पर पूरे इलाके का मल मूत्र से जलभराब बना है और ना नाली है ना सड़क है। और आगा ने कहा कि अलीगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ब्लॉक स्तर से जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और गांव की हालत दयनीय है।