कर्नाटक राज्य के बेलगावी जिले मे चिकोड़ी तालुक मे नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की गत 5 जुलाई को निर्मम हत्या का जैन समाज अलीगढ़ मे दुःख व रोष व्यापत एवं आक्रोश है जिसके विरोध मे हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार ,उत्तरप्रदेश सरकार , चैयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नाम मंडलआयुक्त अलीगढ़ एवं जिलाधिकारी को दिगम्बर जैन महासमिति के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन, प्रांतीय मीडिया प्रभारी मयंक जैन, महिला प्रकोष्ठ की प्रांतीय महामंत्री पूर्वी जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष गरिमा जैन मधु जैन ने मुलाकात कर इस घटना से अवगत कराया तथा निम्न मागों का समर्थन करते हुए तत्कालिक कार्यवाही हेतु आपके माध्यम से सरकार से मांग करते है। 1. पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी मुनिराज की हत्या की साजिश का जल्द से जल्द खुलासा हो, कर्नाटक के DGP पुलिस या SP बेलगावी दुःखद घटनाक्रम पर वीडियो संदेश जारी करें, जैन ट्रस्ट द्वारा आरोपियों को 6 लाख रुपये उधार देने के स्थान पर जैन मुनि द्वारा रुपये उधार देने की गलत व झूठी न्यूज़ बंद ह, निर्मम हत्या का मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएँ, कर्नाटक एवं देश के अन्य प्रदेशों में भी जैन संतों की सुरक्षा व्यवस्था हो, कर्नाटक एवं अन्य प्रदेशों में भी जैन धर्म, तीर्थ व संतो की सुरक्षा हेतु “जैन संरक्षण बोर्ड” की स्थापना हो, उत्तर प्रदेश में जैन आचार्य एवं संतो , माताओं के द्वारा जहां-जहां भी चातुर्मास की स्थापना की गई है और वह 5 माह के लिए विराजमान हैं उत्तर प्रदेश की सरकार से भी यह मांग है कि वह उनकी पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की कृपा करें।