अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन रजिस्टर्ड की एक मीटिंग पराग रेस्टोरेंट में बार के अध्यक्ष संजय पंडित की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें संरक्षक लक्ष्मीनारायण वार्ष्णेय और गिर्राज किशोर गुप्ता के संरक्षक में होली मिलन समारोह रखा गया जिस का संचालन के महासचिव नितिन गोपाल और उपाध्यक्ष संजीव कुमार महेश्वरी द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यूपी टैक्स बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य श्री अर्जुन सक्सेना एडवोकेट मिलन समारोह का शुभारंभ कराया गया। सचिव मणिकांत वार्ष्णेय और सुंदर पंडित वाह राजीव कुमार द्वारा वार के सभी सदस्यों को टोपी सभी का स्वागत किया गया होली के गीत और शायरी सुना कर सभी का मनोरंजन किया गया एडवोकेट राजमुकुट द्वारा होली के गीत सुनाए गए और मनीष गुप्ता एडवोकेट और अनिल राज एडवोकेट आरके गुप्ता और कपिल तोष मिश्रा द्वारा शेर शायरी और गीतों द्वारा सभी का मन मोह लिया। अधिवक्ताओं में मौजूद भरत गुप्ता विशाल वार्ष्णेय मुकेश सक्सेना केशव देव शर्मा योगेंद्र गुप्ता खड़क सिंह योगेश महेश्वरी सौरभ महेश्वरी पंकज श्रीवास्तव कुलदीप गुप्ता मुदित वार्ष्णेय गिरीश तिवारी हिमांशु शर्मा मनोज गुप्ता पंकज वार्ष्णेय प्रमोद वार्ष्णेय नीरज अग्रवाल अमरीश अग्रवाल मौजूद रहे।