अलीगढ़ थाना बन्नादेवी क्षेत्र के जेल फाटक के पास एक घर में हुई डकैती को पुलिस ने खोला, और अपराधियों को धर दबोचा, जिन्हें जेल भेजा भेजा जा रहा है।
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस केस केंद्रीय एसपी सिटी, एएसपी क्रिमिनल इंटेलिजेंस के द्वारा 19 जनवरी 2023 को संजय के घर से की घटना को लेकर टीम गठित की गई थी, जो की घटना एक के घर बदमाश घुस आए थे ₹200000 कैश एवं ज्वैलरी आदि लूट ले गए थे, पुलिस के द्वारा कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और उसमें एक सीसीटीवी कैमरे में अपराधी को चिन्हित किया गया और पुलिस द्वारा पकड़ा गया और उसमें यह भी पता चला है कि इन्हीं का एक पड़ोसी जिसका इनके घर आना जाना भी था वे उनकी गाड़ी भी चलाता था उसके द्वारा रेकी करके इस घटना को अंजाम दिया गया इसमें से तीन अपराधी जिसके नाम राजकुमार, विजय एवं रविंद्र हैं शेष अपराधी के लिए टीम लगी हुई है बरामदगी की बात करें तो ₹100000 कैश और अवैध असलाह भी बरामद किया जा चुका है शेष रिकवरी के लिए टीमें लगी हुई है, इन तीनों आरोपियों को कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जेल भेजा रहा जा रहा है।