

अलीगढ़ में थाना सासनी गेट पुलिस का बेहद ही चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक का मोबाइल स्कूटी सवार जो बदमाश लूट कर ले जाते हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होती है। लूट की वारदात की इस घटना के वीडियो के साथ पीड़ित पुलिस के पास पहुंचता है। जहां घटनास्थल से महज कुछ ही कदम दूरी पर मौजूद पुलिस चौकी खिरनी गेट पर तैनात दारोगा अखिलेश प्रधान पीड़ित को सलाह देते हैं कि लूट की तहरीर देकर क्या करोगे? और स्वयं ही मोबाइल गिरने की एक शिकायत लिखकर अपने पास रख लेते हैं। घटना को अब तक 14 महीने बीत चुके हैं। लेकिन ना तो पीड़ित का मोबाइल मिला है, और ना ही लूट की लाइव वारदात होने के बावजूद मुकदमा दर्ज हो सका है। पीड़ित अब पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है। लेकिन, उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है। आपको यहां यह भी अवगत कराते चलें कि मोबाइल लूट और चोरी की घटनाओं के बाद अक्सर जब भी पीड़ित पुलिस के पास पहुंचता है। तो उसे कुछ इसी प्रकार की सलाह मित्र पुलिस द्वारा दे दी जाती है।
दरअसल, घटना 19 दिसंबर 2021 की है। सासनी गेट थाना इलाके के तारीब नाम का युवक इलाके के खिरनी गेट पुलिस चौकी से कुछ ही कदम दूरी पर सैलून की दुकान पर काम करता है। पीड़ित युवक ने बताया है कि वह अब से करीब 14 माह पूर्व 19 दिसंबर 2021 की रात को दुकान बंद कर बाहर की ओर बैठा हुआ था, और मोबाइल में कुछ काम कर रहा था, कि तभी अचानक दो युवक स्कूटी सवार तेजी से आए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मोबाइल लूट की वारदात की घटना का सीसीटीवी वीडियो और एक लूट की तहरीर लेकर पीड़ित तत्कालीन खिरनी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज अखिलेश प्रधान के पास पहुंचा, तो दारोगा ने पीड़ित की तहरीर लूट की घटना में ना लेकर स्वयं ही मोबाइल गिरने की एक शिकायत लिखी और वहां से पीड़ित को टरका दिया। पीड़ित युवक के मुताबिक जबकि मोबाइल लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी उपलब्ध कराया। पीड़ित युवक का कहना है कि 14 महीने बीत जाने के बावजूद भी उसे ना तो मोबाइल मिला है और ना ही लूट की घटना का मुकदमा दर्ज हो सका है। पीड़ित अब पुलिस के चक्कर लगाने को मजबूर है।