अलीगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि आईजी रेंज दीपक कुमार ने एटा, अलीगढ़, कासगंज, हाथरस के सफल महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को दरोगा भर्ती परीक्षा 2020-21 के सफल अभ्यर्थियों को रविवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यानाथ का वर्चुअल संवाद भी लाइव सुनाया गया। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।अलीगढ़ रेंज द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा उप्र पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस व पीएसी प्लाटून कमांडर एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर सीधी भर्ती वर्ष 2020-21 में की गई। इनमें अलीगढ़ से एसआई पद पर 209 अभ्यर्थी (पुरुष 165, महिला 44), एटा से एसआई के पद पर 84 अभ्यर्थी (पुरुष 68, महिला 16), हाथरस से एसआई पद पर 92 अभ्यर्थी (पुरुष 76, महिला 16), कासगंज से एसआई पद पर 24 अभ्यर्थी (पुरुष 22, महिला 02) शामिल रहे। वहीं, परिक्षेत्र स्तर से चयनित पीएसी प्लाटून कमांडर पद पर 27 अभ्यर्थी रहे। वहीं, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी पर 02 अभ्यर्थी रहे। कुल 438 अभ्यर्थी, जिनमें 360 कुल पुरुष और 78 कुल महिला अभ्यर्थी रहीं। सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित अभ्यर्थियों का आधारभूत प्रशिक्षण 13 मार्च 2023 से प्रारंभ होगा। अलीगढ़ रेंज के सभी जनपदों की 78 महिला अभ्यर्थी पीटीएस मेरठ।अलीगढ़ के 50 पुरुष अभ्यर्थी पुलिस अकादमी मुरादाबाद और 50 पीटीसी मुरादाबाद, 65 पीटीसी सीतापुर भेजे जाएंगे। एटा के सभी 84 पुरुष अभ्यर्थी एपीटीसी सीतापुर, हाथरस के सभी 92 पुरुष अभ्यर्थी पीटीएस उन्नाव, कासगंज के सभी 22 पुरुष अभ्यर्थी पीटीएस जालौन भेजे जाएंगे।