Spread the love एआईएमआईएम के मेयर पद के प्रत्याशी मोहम्मद गुफरान व बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी सलमान शाहिद अपने प्रस्तावों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे। पहले एआईएमआईएम के प्रत्याशी ने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दोपहर 3:00 बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी सलमान शाहिद अपने प्रस्तावों सहित पांच लोगों के साथ कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी न्यायालय में रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के उपरांत बसपा प्रत्याशी सलमान शाहिद ने बताया कि उन्हें सर्व धर्म और सर्व जाति का समर्थन मिल रहा है। और चुनाव में उन्हें किसी भी दल से कोई चुनौती नहीं मिल रही है। उन्होंने अपनी प्राथमिकता में नगर निगम क्षेत्र के हर निवासी के घर तक सड़क, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, शिक्षा के स्तर में सुधार, मोहल्ला क्लीनिक और गरीब मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ना प्रमुख बताया है। Post navigation आर जी ग्रुप द्वारा आयोजित बॉलीवाल टूर्नामेंट में सनातनी टीम रही विजेता नेत्रदान के प्रति देहदान कर्तव्य संस्था ने किया जागरूक