संगठन की एक कार्यकारिणी सभा एक रेस्टोरेंट रघुवीर पुरी पर आहूत हुई है, जिसकी अध्यक्षता हनुमन्त राम गाँधी द्वारा की गई । सभी सदस्यों ने कारोबार में आ रही विभिन्न परेशानियों पर विचार विमर्श किया। विगत दिनों जीएसटी के सर्वो के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । सचिव कपिल कुमार ने बताया कि अलीगढ़ शहर में हर गली में दूसरे घर में ढलाई का कार्य किया जाता है जिन्हें आये दिन विभिन्न विभाग से परेशानियां महसूस होती है और परेशानियों का सामना करते रहते हैं और हमारा संगठन इस दिशा में प्रयास करेगा कि अलीगढ़ को मुरादाबाद की तरह मिश्रित आबादी क्षेत्र कराने का प्रयास करेगा । अध्यक्ष एच आर गाँधी ने संगठन के नए सत्र की कार्ययोजना सभी सदस्यों के मध्य रखी जिसे सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से मान्य किया । जिसमें प्रमुख रूप से ग़रीब व निर्धन कारीगरों को बीमारी व उनकी अन्य अतिअवस्यक ज़रूरतों में आर्थिक मदद । सभी कारोबारियों ने आपस में एकत्र होकर संगठित रहने पर ज़ोर दिया जिससे कोई भी बाहरी व्यापारी या बाहरी व्यक्ति हमारे संगठन के व्यापारी को धोखा ना दे सके है । सभा में मुख्य रूप से धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मोहित राठी उप सचिव मोहित अग्रवाल, विनीत प्रकाश गुप्ता, निपेन्द्र पाल सिंह, राहुल गुप्ता, राकेश प्रजापति अशोक कुमार, यतेंद गुप्ता रिंकु, विषम्भर दयाल, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे।