भारत स्काउट और गाइड उ०प्र० का राष्ट्रीय स्तरीय हिमालय वुड बैज कोर्स का परिणाम जारी किया गया। जिसमे अलीगढ़ मण्डल के 4 स्काउट मास्टर्स ने सफलता प्राप्त की है ।जनपद के सह जिला आईटी समन्वयक राहुल भाटी ने बताया कि उक्त हिमालय वुड बैज कोर्स 23 से 30 नवंबर 2022 तक प्रदेशिक प्रशिक्षण केंद्र प्रयागराज में आयोजित किया गया था जिसमे अलीगढ़ मण्डल के 5 स्काउट्स मास्टर ने प्रतिभाग किया था जिनमे से 4 स्काउट मास्टर डॉ० राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र स्काउट दल के राहुल भाटी , शोर्य स्काउट दल के रईस पाल सिंह , शिव नाहर सिंह इं० कॉलेज पचावरी के ऋषि कुमार , गांधी इंटर कॉलेज चंडौस के सुभाष चंद्र ने अच्छे ग्रेड प्राप्त कर इस कोर्स में सफल हुए हैं | राहुल भाटी ने आगे बताया की अलीगढ़ जिला की स्काउटिंग के इतिहास में पहली बार 4 स्काउट मास्टर हिमालय वुड कोर्स में सफल होना जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है , जिसका फायदा अलीगढ़ जिले के सभी स्काउट्स और गाइड्स को मिलेगा जिनके स्काउट मास्टर और गाइड कैप्टन स्काउटिंग गाइडिंग का उच्च श्रेणी का प्रशिक्षण प्राप्त कर जिला के स्काउट और गाइड को लाभान्वित करेंगे। सहायक प्रादेशिक आयुक्त व संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल डॉ० मुकेश अग्रवाल , सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मंडल राकेश कुमार सैनी सहित जिला संस्था के सभी पदाधिकारियों ने सभी उर्त्तीण स्काउट मास्टर्स को इस बड़ी उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं दीं।