अलीगढ़ महोत्सव में मुक्ताकाश मंच पर “द फेम ऑफ अलीगढ़” द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम और फैशन मॉडलिंग शो का आयोजन किया गया, जिसके आयोजक देवराज सिंह, सह-आयोजक यश रॉय, मैनेजमेंट शिवा ठाकुर, टीम की सदस्य मीनू ठाकुर और मेकअप आर्टिस्ट बबीता निगम, बुशरा, हेमलता की पूरी टीम ने शो को सफल बनाने में अपनी पूरी मेहनत से काम किया, जिसमें तन्वी सैनी मुख्य अतिथि, भावना पंडित वीआईपी अतिथि और मोहसिन चौधरी जूरी सदस्य रहे।