अलीगढ़ महोत्सव के कृष्णांजलि नाट्यशाला में श्री राधा बल्लभ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण भजन संध्या का आयोजन हुआ। बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष डॉ. पंकज धीरज और काजल धीरज ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भजन गायिका मानसी त्रिवेदी और मौजी बाबा ने “अवध में श्री राम आए हैं…” और “श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी…” जैसे भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भगवान राम और बजरंग बली की झांकियों को दर्शकों ने खूब सराहा। पंडित रोहताश शर्मा ने सभी का स्वागत किया, जबकि कार्यक्रम संयोजक दिनेश पंडित ने भक्तों का आभार जताया।