मुरादाबाद हाईवे पर आपस में भिड़े ट्रकों में लगी आग से दोनों चालकों की मृत्यु हो गयी। हादसे की जानकारी मौके पर पहुंची दमकल ने करीब चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। दोनों ट्रक पर क्लीनर नहीं थे।

मुरादाबाद हाईवे पर जवां के पास नगोला गांव के पेट्रोल पंप पर बीती रात बड़ा हादसा हो गया। दो ट्रकों में आमने -सामने से भिड़ंत हो गई। इससे दोनो ट्रकों में आग लग गई। हादसे में एक ट्रक के चालक इगलास के गांव मई निवासी श्याम बिहारी और दूसरे ट्रक के चालक रामपुर निवासी हरविंदर की मौत हो गई। दोनों ही ट्रकों पर क्लीनर नहीं थे। आग पर चार घंटे में काबू पा जा सका।