अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अस्थाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर बाबे सैयद गेट पर प्रदर्शन करने के साथ अपनी वेतन की मांग सहित अन्य मांगों लेकर किया प्रदर्शन,कर्मचारियों का कहना है कि हम को विधिवत वेतन और भत्ते दिए जाए।अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हम पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं लेकिन आज तक हमारा वेतन ना बढ़ने के साथ अन्य जो मान्य दे बढ़ता है वह भी नहीं बढ़ा है इसी को लेकर हम आज यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं हमारी मांग है कि हमको नियमित तरीके से वेतन देने के साथ हमारी अन्य मांगों को पूरा किया जाए। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है उनकी मांगों के संबंध में उनकी विश्वविद्यालय प्रशासन से बात हुई है विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को दृष्टिगत रखते हुए सुलझाने और उन पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।