Spread the love अलीगढ़ ब्रास स्टेचू आर्टवेयर सप्लायर एसोसिएशन की एक सभा सासनी गेट स्थित होटल पर हुई । सभा का प्रारंभ गायत्री मंत्र के साथ हुआ । अध्यक्ष हनुमन्त राम गांधी की अध्यक्षता में सभी संगठन से जुड़े व्यापारियों ने व्यापार से संबंधित परेशानियों पर आपने अपने विचार रखे । एच आर गाँधी ने मूर्ति कारोबार के लिए GI टैग के लिए आवेदन करने का विचार रखा जिसे सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से स्वीकार किया । उन्होंने सभी को GI टैग के लाभ वि उसकी उपयोगिता के बारे में अवगत कराया । सचिव कपिल कुमार वार्ष्णेय ने बताया कि दो दिन पूर्व पदम् श्री रजनीकांत अलीगढ़ आगमन हुआ और हमने उनसे मुलाक़ात कर उन्हें अपनी मूर्ति कला के बारे में विस्तृत रूप से बताया तो उन्होंने कहा की अलीगढ़ मूर्ति कला को भी GI टैग मिलना चाहिए ।कोषाध्यक्ष मोहित राठी के अनुसार संगठन कारोबार की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास रत है हम शीघ ही कुछ जिज्ञासाओं पर सेमिनार का आयोजन करेंगे जिससे सभी को सही जानकारियाँ प्राप्त हो सकें । सभा में मुख्य रूप से विपिन विहारी गुप्ता, अशोक यादव, मनोज अग्रवाल, अशोक कुमार, विनीत प्रकाश गुप्ता, राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल, संजीव गुप्ता, योगेश गुप्ता ‘आशु’, दिनेश यादव, मोहित अग्रवाल, बिशांभर दयाल, राकेश कुमार, निपेंद्र पाल सिंह, कमरुद्दीन, यतेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। Post navigation बाबा जाहरवीर गोगा जी महाराज की शोभायात्रा का विधायक मुक्ता संजीव राजा ने किया शुभारंभ UPL सीजन 2 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची टीम उदय स्टील ड्रैगन्स