Spread the love अलीगढ़ में कबीर सतगुरु शोभायात्रा राठी हॉस्पिटल से चलकर बस स्टैंड मसूदाबाद बस स्टैंड नुमाइश ग्राउंड तस्वीर महल सेंटर प्वाइंट रामघाट रोड क्वारसी चौराहा एटा चुंगी बाईपास , धनीपुर मंडी , धनीपुर ब्लॉक पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ । शोभा यात्रा का उद्देश्य कबीर देव जी के 626वें प्रकट दिवस पर सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में इस शोभायात्रा का आयोजन जिला अलीगढ़ में हुआ।शोभायात्रा का उद्देश्य है कि सभी मानव समाज को कबीर साहिब जी के सत्य मार्ग को समझना चाहिए।बहुत सी झांकियां सजाई गई थी कबीर साहेब के स्वरूप को सुशोभित करके सिंहासन पर विराजमान किया गया था जिसको देख अलीगढ़ नगर वासी बहुत प्रसन्न हो रहे थे । सतगुरु देव जी के स्वरूप के ऊपर एक सुंदर सा क्षत्र था और स्वरूप पर चंवर किया जा रहा था। यह शोभा यात्रा का काफिला बड़ा था जिसमें रथ ,कारे , मोटरसाइकिल ट्रैक्टर टेंपो तथा पैदल चलने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक थी बावजूद परमात्मा जी की देखरेख में आज अलीगढ़ में शांति पूर्वक शोभा यात्रा का आयोजन हुआ।शोभायात्रा में मंडल प्रभारी जिला संयोजक एवं सर्व कबीरपंथी शामिल रहे। राजकुमार दास मंडल प्रभारी जिला संयोजक राजेश दास वीरपाल दास एवं अन्य कबीर पंथी आनंद दास ,रविदास ,संतोष दास, रमेश दास ,रामजी लाल दास ,राजू दास ,सनी दास ,राकेश दास ,सुभाष दास ,मुलायम दास बंटी दास ,राधे दास आदि शामिल रहे। Post navigation हैंड्स फ़ॉर हैल्प संस्था ने की मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ मे भर्ती गोरखपुर निवासी के 7 माह के बच्चे की मदद सीडीओ ने अलीगढ़ पोटैटो सीड प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के नये कार्यालय का किया शुभारम्भ