Spread the love

जन कल्याण समिति ने शाहजमाल के अहमद उल्लाह नगर में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि अलीगढ़ महापौर प्रशांत सिंघल ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया इसी क्रम में संस्था ने महापौर अलीगढ़ का शॉल व फूल माला पहनाकर सम्मान किया व मोमेंटो देकर उनका अभिवादन किया | इस अवसर पर जन कल्याण समिति ने 52 यूनिट रक्तदान कराया जिसमे शाहजमाल के युवाओं व महिलाओं ने पूरे जोश व उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान किया रक्तदान शिविर जे एन मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व सभी सहयोगी स्टाफ़ का पूर्ण सहयोग रहा इस अवसर पर महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि जन कल्याण समिति बहुत समाज मे बहुत ही पुण्य के काम कर रही है जिसमे रक्तदान शिविर,व कपड़ा वितरण कैम्प ,फ्री मेडिकल हेल्थ कैम्प के साथ साथ शिक्षा पर भी बहुत सराहनीय काम कर रही है महापौर ने संस्था का अपने शब्दों में धन्यवाद किया और आम लोगों को मेसेज दिया कि समाज मे ऐसे ही काम लोग करते रहें जिससे स्वस्थ रहेगा भारत तभी तो आगे बढ़ेगा भारत जैसे शब्द कहकर धन्यवाद दिया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि हमारा 7वां रक्तदान शिविर है और हम लगातार समाज मे स्वास्थ और शिक्षा पर कार्य कर रहे हैं जिसमे हमे लगातार लोगों का सहयोग मिल रहा है | इस अवसर पर सचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि महापौर प्रशांत सिंघल के सहयोग को धन्यवाद किया व पूरी जे एन मेडिकल कॉलेज की टीम को सर्टिफिकेट व शील्ड देकर शुक्रिया अदा किया इस अवसर पर प्रोफेसर गीता राजपूत डेंटल कॉलेज ,पार्षद मुशर्रफ़ हुसैन मेहज़र,पार्षद रियासत सिद्दीक़ी, फरमान खान,बबलू राइन,मोहम्मद रिज़वान,इमरान घोसी,अरशद पतंग,जावेद खान,अनस खान,मोहसिन इक़बाल,दानिश फरीदी,डॉ अतीक़,मुजाहिद रज़ा,तेहरीम शरीफ,मुजीब खान,ज़ाकिर हुसैन,शारिक सैफ़ी आदि लोग मौजूद रहे|

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *