टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा छिड़ी हुई है और लोग तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। टमाटर की बढ़ी कीमतों ने आम से लेकर खास तक की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। टमाटर की यह तेजी पिछले करीब पांच वर्षों बाद देखी गई है.बारिश बढ़ने के साथ ही टमाटर के तेवर इन दिनों खूब लाल हो रहे हैं। मंगलवार को इसकी कीमतें 200 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति किलो की दर तक जा पहुंची। ऐसे में लोगों के खाने की थाली से टमाटर गायब हो गया है। आलू की सब्जी अब बिना टमाटर के बन रही है। होटलों में खाने के साथ मिलने वाले सलाद एवं पिज्जा से भी टमाटर पूरी तरह से गायब हो गया है। खाने के शौकीन लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले सप्ताह तक टमाटर की कीमतें 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक थीं। जो अब दोगुने रेट तक जा पहुंची है।