Spread the love अलीगढ़ में तीसरी बार इन्वेस्टगुरु एमी.फैशन वीक 2023 का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में फिल्मी कलाकार नवीना बोले सेलिब्रिटी गेस्ट के रुप में शामिल हुईं।वहीं आयोजक अखिल सागर ने बताया कि अलीगढ़ में तीसरी बार इन्वेस्टगुरु एमी फैशन वीक हुआ है,इतना ही नहीं इस सम्बंध में संयोजक अमित भारद्वाज ने बताया कि एसबी इवेंट द्वारा इन्वेस्टर गुरुवाणी फैशन वीक 2023 में मुख्य आकर्षण टीवी कलाकार नवीना बोले मौजूद रहे। जबकि आदिवा सलीम ने बताया कि एमी फैशन वीक इलस्ट्रेट अरोमा प्राकृतिक की सुंदरता पर आधारित शो था जिसमें अवधारणा प्रस्तुत किया व प्राकृतिक और कृत्रिम पत्तियों फूलों छाल आदि का उपयोग करके कपड़े पेश किए इनमें से गुरु एमी फैशन वीक 2023 में दिल्ली मुंबई जयपुर उदयपुर से 40 से 50 फैशन डिजाइनर एवं मॉडल्स ने कार्यक्रम में भाग लिया।इस दौरान यहां आयोजक अखिल सागर, अमित भारद्वाज,राज सक्सेना,आदिवा सलीम,नीलू दीवान औऱ दक्ष प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। Post navigation कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल में हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा किए कृष्णांजलि मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम