पहल सुकून की संस्था गत चार साल से अलीगढ़ में नए नए सामाजिक अभियान निभाती आई है जिसे अलीगढ़ की बाकी संस्थाओं ने बखूबी से दोहराया है, फिर से एक अनोखा उत्सव – आलीशान व शाही रेस्टोरेंट में तो सारी संस्थाएं अपना उत्सव मानती है, पहल सुकून की संस्था ने मलिन बस्ती को ही सजा दिया और मेला का आयोजन किया, बच्चो के लिए खेल खिलोने, बच्चो की पसंदीदा स्टॉल, बच्चो के लिए निशुल्क खाना रखा गया और ये सब पहल सुकून की टीम के सहयोग से “गिरीश दुआ – कृति दुआ” द्वारा अपने पुत्र “नारायण” के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा जरूरतमंद बच्चों के लिए केक, छोले भटूरे चावल, गुलाब जामुन, पॉपकॉर्न, गुरिया के बाल आदि जैसे पकवानों के स्टॉल सजाए गए। इस शाही मेले व जन्मदिन की पार्टी का संचालन संस्थापक कपिल वार्ष्णेय, सुमित थापर, कृतार्थ दुआ, संदीप, सलोनी नागर, आशीष आदि द्वारा हुआ।