Spread the love
शहर में बहुत ही खूबसूरत मित्र ग्रुप की शुरुआत हुई। जिसकी शुरूआत गणेश भगवान के समक्ष दीपप्रज्ज्वलित कर की। संयोजिका ज्योति मित्तल व पूजा सोमानी साथ ही सहमित्र लता गुप्ता, सुनीता वार्ष्णेय, रश्मि सुह्र्द व रोली वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से भगवान को माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की थीम मोर पंख थी जिसमें ग्रुप के सभी सदस्यों ने मोर पंख के स्वरूप रंगों में सजधज कर आये थे। कार्यक्रम में अनेक आकर्षक खेलों का आयोजन भी हुआ। हुए बड़े स्क्रीन पर अंताक्षरी का प्रोग्राम खेला गया। इस कार्यक्रम में 5 टीमें दीवाने, मस्ताने, परवाने, अफ़साने व अंजाने आदि बनाई गई। सभी मित्रों ने कार्यक्रम का बहुत लुफ्त उठाया। अंताक्षरी में अलग -अलग तरीके के राउण्ड हुए। सभी बहुत ही मनोरंजक थे। कार्यक्रम में मस्ताना ग्रुप प्रथम आया। लेकिन गिफ्ट सभी को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन ज्योति मित्तल ने किया। कार्यक्रम का संयोजन पूजा सोमानी, ज्योति मित्तल के द्वारा किया गया। सभी मित्र बहुत खुश हुए यहां अलका गर्ग, मोहिनी ,पूनम गुप्ता, कीर्ति सिंगल ,पूनम पाली शीतल शर्मा ,सोनल ,रजनी दीक्षित,वैशाली,रचना,दर्शन, स्वीटी चानना, सपना दवे, भारती जुनेजा, गीता गुलाटी, अर्चना चौधरी ,कविता मदान, स्वदेश गुप्ता , पायल, पूनम , कीर्ति, पूनम पाली, पूनम शर्मा, कविता, अर्चना ,मोनिका , आशु व अन्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *