Spread the love

कोहरे और सर्दी को देखते हुए स्कूलों के समय का बदलाव किया गया है। बेसिक, कंपोजिट, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे तीन बजे तक खुलेंगे। पहले स्कूलों का समय 8:50 से 3:00 तक था। बेसिक शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि सर्दी और कोहरे को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश दिए हैं। कक्षा एक से आठ तक बेसिक, कंपोजिट, आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूल सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे । इस निर्देश को सभी बोर्ड के स्कूलों को पालन करना होगा। बीएसए ने बताया कि अभी कई स्कूल ऐसे हैंजो आठ बजे से संचालित किए जा रहे हैं। निर्देश के अवहेलना करने वाले स्कूलों को नोटिस जारी जवाब तलब किया जाएगा। नोटिस का जवाब नहीं देने पर नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *