अलीगढ़ के गिलहराज जी मंदिर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए गिलहराज जी मंदिर के पुजारी महंत योगी कौशलनाथ ने बताया कि गत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी प्राचीन सिद्धपीठ श्री गिलहराज जी हनुमान मन्दिर परिवार द्वारा तृतीय विशाल निशान यात्रा भव्य रूप से निकाली इसकी शुरुआत सबसे पहले मंदिर में जहां बाबा श्याम सर्वप्रथम विराजमान हुए गिरिराज जी मंदिर में बाबा का शृंगार राजस्थान के कारीगरों द्वारा कोलकाता के फूलों से किया जाएगा इसी के तत्पश्चात हनुमान जी महाराज का श्रंगार मंदिर के मुख्य महंत योगी कौशल नाथ द्वारा सतरंगी छटा बिखेरते हुए मनमोहक किया जाएगा इसके बाद बाबा की याद निशान यात्रा नीम करोली धाम आगरा रोड से प्रारंभ होगी जिसमें सर्वप्रथम 2500 निशानों का भव्य यज्ञ करके लोगों को वितरित किए जाएंगे इस यज्ञ को करने के लिए 11 पुजारी वृंदावन से बुलाए गए हैं और इस डोली का श्रंगार वृंदावन से आए हुए कुशल कारीगरों द्वारा वृंदावन के फूलों से किया जाएगा और और खाटू से आए हुए इत्र से बाबा को महकाया जाएगा इसी के साथ मुख्य रूप से चल विराजमान बाबा के डोले के साथ दिल्ली से बुलाया गया बैंड अपने ढोल के साथ मधुर ध्वनि प्रस्तुत करते हुए निशान यात्रा को प्रारंभ किया जाएगा जिसमें की महिलाओं को अलग व्यवस्था की गई है और पुरुषों की अलग व्यवस्था की गई है जिसकी व्यवस्था देखने के लिए 150 सेवादार व्यवस्था में लगाए गए हैं जो जो व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी यात्री को श्याम प्रेमी को कोई दिक्कत परेशानी ना हो और रास्ते में कई जगह पर उनका स्वागत फूलों एवं पानी से किया जाएगा ।