गंगा जमुनी तहज़ीब के लिए मशहूर, नीरज – शहरयार की धरती, अलीगढ़ में द विंग्स ऑफ़ डिजायर संस्था की ओर से 3 दिवसीय “अलीगढ़ लिटरेरी फेस्टिवल 2023 का आज शुभारंभ हुआ जिसमें 250 से अधिक शहर वासियों ने शिरकत की lगौरतलब है कि द विंग्स ऑफ़ डिजायर संस्था पिछले 8 सालों से अलीगढ़ में अनेक प्रकार के सामाजिक , और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है, उसी कड़ी में अलीगढ़ की सांझी विरासत को इस फेस्टिवल के माध्यम से अलग अलग किस्म के लिटरेरी और कल्चरल ज़ायकाें से शहर वासियों को लुत्फ उठाने का एक प्लेटफॉर्म दिया जा रहा है l
संस्था के अध्यक्ष समीर शेरवानी ने मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सीएमओ डॉक्टर शारिक अकील के साथ संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया lप्रथम सत्र में डॉक्टर शारिक अकील ने अलीगढ़ मूवमेंट पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उन्होंने इसकी बुनियाद डाली, साथ ही उन्होंने बताया कि हर क्रांति की लड़ाई एक ही प्रकार से लड़ने के बजाय, प्यार, एकता और भाई चारे से भी लड़ी जाती हैं lवक्ताओं ने आपसी भाई चारे का संदेश देते हुए श्रोताओं को इस संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया l
भाषण प्रतियोगिता में एबीके यूनियन स्कूल की छात्रा ने बाज़ी मारी जिसके निर्णायक मंडल में डॉक्टर महबूबा खिज्र और डॉक्टर सबजद अब्दुल्लाह शामिल रहे lद्वितीय सत्र में समानता, निष्पक्षता एवं सामाजिक न्याय शीर्षक पर पैनल डिस्कशन का आयोजन हुआ जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रो. नसीम खान , डॉ. अहमद फ़राज़ इत्यादि ने विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए ,प्रो. नसीम ने संविधान में निहित समानता और निष्पक्षता इत्यादि पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक नज़रिया पर प्रकाश डाला l डॉ. अहमद फ़राज़ ने सामाजिक न्याय पर प्रकाश डालते हुए जाति धर्म आधारित असमानताओं पर प्रकाश डाला l
इस कार्यक्रम को आयोजित कराने में संस्था के पदाधिकारी अबुल हाशिम, अज़ीम, कैफ़, यासूब, सफदर नकवी, अरीबा इत्यादि का योगदान सराहनीय रहा है l