अलीगढ़ विकास प्राधिकरण की 82वी बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान (महायोजना-2031) को गहन परीक्षण एवं चर्चा के उपरांत अनुमोदित करते हुए शासकीय समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। ताला नगरी एवं GT रोड़ पर औद्योगिक भू उपयोग का विस्तार किया गया है। 18 मीटर एवं उस से उपर की सड़क को आवासीय क्षेत्र में है, उन पर बाज़ार मार्ग भू उपयोग दिया गया है, जिस से शहर को काफ़ी राहत मिलेगी। तथ्यात्मक त्रुटियां दूर की गई है तथा महत्वपूर्ण बिंदु जिसे एयरपोर्ट के फ़नल ज़ोन को भी चिन्हांकित किया गया है। 570 प्राप्त आपत्तियों में से लगभग 250 आपत्तियों को सकारात्मक रूप से निस्तारित किया गया है। प्राधिकरण के बजट (आय व्ययक) लगभग 500 करोड़ का अनुमोदन प्रदान किया गया।3 नई आवासीय योजनाए, जिसमे एक लैंड पूलिंग की पद्दति पर आधारित है को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई। इसके उपरांत आपसी सहमति से क्रय हेतु अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी जिसमें सर्वप्रथम जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा भूमि की क्रय दरें निर्धारित की जाएगी। साथ-साथ प्राधिकरण द्वारा किसानों/भू स्वामियों से सहमति लेने की कार्यवाही भी प्रारंभ होगी। “ग्रेटर अलीगढ़” जो कि लगभग 320 हेक्टेयर की योजना है, शहर की बढ़ती आवासीय माँग को पूर्ण करने में सफलता मिलेगी। ट्रांसपोर्ट नगर में “लैंड पूलिंग” को भी माननीय बोर्ड द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में कमिश्नर नवदीप रणवा,जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह,नगर आयुक्त अमित असरी, एडीए वीसी अतुल वत्स सहित अधिकारी मौजूद रहे