

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में एक्सपोर्ट एसोसिएशन के मेंबर्स के साथ बैठक आयोजित हुई,प्राधिकरण द्वारा मास्टर प्लान 2031 को जन-सामान्य की अपेक्षाओं के अनुरूप तथा सभी के सुझावों को सम्मिलित करते हुए जल्द से जल्द निस्तारण कर शासन को प्रकाशित करने हेतु प्रेषित करने पर चर्चा हुई।पूनम बजाज द्वारा बाज़ार स्ट्रीट भू-उपयोग, GT रोड पर औधोगिक क्षेत्र व तालानगरी के औद्योगिक क्षेत्र को और विस्तारित करने के बिंदु रखे गए।यह भी सुझाव दिया गया कि GIS आधारित मास्टर प्लान को गाटा वार सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर दर्शित होना चाहिए जिस से व्यक्ति व्यवसाय करने से पूर्व भूमि का भू-उपयोग देख सके।उपाध्यक्ष द्वारा यह बताया गया कि प्राधिकरण टीम द्वारा मास्टर प्लान की जन सुनवाई के दौरान प्राप्त हुई आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है एवं जल्द ही बोर्ड के समक्ष इसे प्रस्तुत कर अग्रेतर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। अगले एक माह में इस कार्य को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा।साथ ही प्राधिकरण के साथ हुए निवेशकों के MoU के निष्पादन हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे तथा उक्त हेतु dedicated one stop solution लाया जाएगा। प्राधिकरण बोर्ड सदस्य पूनम बजाज,दिनेश वार्ष्णेय,रमेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।