Spread the love

अलीगढ़, शहर के अति संवेदनशील क्षेत्र सराय सुल्तानी में सोमवार की रात दो समुदायों के बीच हुए बवाल के बाद मंगलवार सुबह तनावपूर्ण शांति रही। क्षेत्र में बाजार पूरी तरह बंद रहे। सेक्टर स्कीम लागू होने के चलते चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मामले में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के आधार पर 15 लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा भी दर्ज किया है।
बता दे कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे सासनी गेट क्षेत्र में रहने वाला ताला कारोबारी सराय सुल्तानी में स्थित होटल में खाना लेने गया था। वहां बाइक खड़ी करने को लेकर कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई तो उनमें मारपीट होने लगी। आरोप है कि सराय सुल्तानी निवासी युवकों ने ताला कारोबारी की धुनाई कर दी। जिसके बाद उसने अपने भाई को फोन किया। उसका भाई आनन फानन में अपने दोस्तों को लेकर मौके पर पहुंचा तो उसके भाई व दोस्तों को भी सराय सुल्तानी के युवकों ने पीट दिया। इस धुनाई के बाद युवकों ने अपने पक्ष में और युवक बुला लिये। देखते ही देखते दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। करीब पांच घंटे तक रुक रुककर कई बार पथराव व फायरिंग देर रात तक चली। सूचना मिलते ही जिले भर की फोर्स मौके पर बुला ली गई थी। आइजी दीपक कुमार, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था। मामले में मंगलवार सुबह तनावपूर्ण शांति देखी गई। क्षेत्र में सेक्टर स्कीम लागू होने के चलते चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। एसएसपी एसपी सिटी समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। अधीनस्थों को संबंधित दिशा निर्देश दिए।

एक पक्ष की तहरीर पर 15 के खिलाफ मुकदमा

अलीगढ़ पुलिस ने मामले में एक पक्ष की ओर से तहरीर मिलने के आधार पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं कई संदिग्ध को उठाया भी गया है।

क्षेत्र में पूरी तरह शांति है। सेक्टर स्कीम लागू होने के चलते बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया गया है। एक पक्ष की ओर से मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *