भारत स्काउट और गाइड द्वारा राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 18वीं राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जम्बूरी 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी। इस जम्बूरी में देश विदेश से लगभग 40,000 स्काउट और गाइड प्रतिभाग करेेंगे व जिसमें भारत स्काउट और गाइड उ0प्र0 के लगभग 1,300 स्काउट-गाइड व राज्य युवा समिति के रोवर्स-रेंजर्स भाग ले रहें है।जिसमें अलीगढ़ मण्डल से 18 स्काउट, 08 गाइड व जिला युवा समिति के 3 रोवर्स सहित 01 गाइड कैप्टन व 04 स्काउट मास्टर का चयन किया गया है कुल 34 सदस्यों का दल आज प्रातः जिला मुख्यालय बाबू लाल जैन इण्टर कालेज अलीगढ़ एकत्रित हुआ जहां जिला आयुक्त स्काउट/प्रधानाचार्य अम्बुज जैन ने कहा कि 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी देश में स्काउट एवं गाइड का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा अंत में उन्होने सभी को शुभकामनाएं देते हुए भेंट स्वरूप सभी सदस्यों को एक-एक जर्सी व बैग भेंट किया।सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी राजस्थान के लिए 34 सदस्यी दल को डी.ओ.सी. गाइड डा० शुभिका, डी.टी.सी. गाइड ज्योति भार्गव, अध्यक्ष जिला युवा समिति शशांक चौरसिया व मेंबरशिप ग्रोथ कॉर्डिनेटर संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षा निदेशक अलीगढ़ मण्डल व सहायक प्रादेशिक आयुक्त डा. मुकेश अग्रवाल, जि.वि.नि. व जिला मुख्यायुक्त सुभाष बाबू गौतम, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ़ मण्डल राकेश कुमार सैनी सहित जिला आयुक्त गाइड डा. इन्दू सिंह, जिला सचिव डालेश कांकरान व जिला कोषाध्यक्ष मधु वार्ष्णेय आदि ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर बच्चों के अविभावक उपस्थित रहे