अलीगढ़ स्केटिंग क्लास का स्केटिंग प्रमोशनल समर कैंप एसएमबी इंटर कॉलेज रामघाट रोड पर आज से प्रारंभ हुआ। सचिव प्रदीप रावत ने बताया हर वर्ष मई और जून में समर कैंप लगाया जाता है। जिसमें नए खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करते हैं।खिलाड़ियों ने बड़े ही उत्साह से टाइम ट्रायल, स्पीड, जिक जैक, म्यूजिकल कोन, रोलबॉल आदि की प्रैक्टिस की।प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी ही आने वाली प्रतियोगिताओं में जिला स्तर ,मंडल स्तर, प्रदेश स्तर, राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं। प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी मई में होने जा रही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। मेडल प्राप्त खिलाड़ी सितंबर माह में शिमला में होने जा रही ओपन नेशनल प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे। सीनियर खिलाड़ियों में वंशिका चौहान, श्रुति भारद्वाज, अंकित, देव वर्मा, आर्यन वर्मा, वंश भारद्वाज, मोहम्मद मुस्तफा खान, युसूफ खान सम्मिलित हुए।