Spread the love एसएमबी इंटर कॉलेज में अलीगढ़ स्केटिंग क्लास में स्केटिंग खो खो इंटर हाउस प्रतियोगिता संपन्न हुई। सचिव प्रदीप रावत ने कहा स्केटिंग खो-खो प्रतियोगिता स्केटिंग व खो खो खेल से मिलकर बना है। इसकी नेशनल प्रतियोगिता सितंबर माह में भोपाल में होगी। इंटर हाउस प्रतियोगिता में गांधी हाउस , सुभाष हाउस, पटेल हाउस, टैगोर हाउस के स्केटिंग खो – खो खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग के स्केटिंग खो खो के खिलाड़ियों में संपन्न हुई । जूनियर वर्ग में गांधी हाउस ने सुभाष हाउस को हराकर 7 अंको से विजय प्राप्त की । सीनियर वर्ग में पटेल हाउस ने टैगोर हाउस को हराकर 9 अंको से विजय हासिल की । प्रतियोगिता का समय 9 – 9 मिनट का रहा। प्रतियोगिता में ऑफिशियल राहुल भाटी , राशिद खान रहे। सीनियर वर्ग में पटेल हाउस में कैप्टन श्रुति भारद्वाज, अंकित, अनिकेत पंडित, रियांश, हर्ष, अधिराज, राबिया थे। टैगोर हाउस की कैप्टन वंशिका चौहान, मुस्तफा खान, मानव, आर्यन, हर्षित सिंह, नवनीत, दिलीप थे। प्रतियोगिता का संचालन सचिव प्रदीप रावत ने किया। Post navigation हैंड्स फ़ॉर हैल्प द्वारा ब्लड की तत्काल मदद से पूनम को मिला जीवनदान देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से हुआ 35 वां नेत्रदान