मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत में जगह-जगह के निवेशकों का भारत की ओर रुझान बढ़ाने के लिए इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर मैं हैबिटेट सेंटर स्थित इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला सहित देश के कोने कोने से इन्वेंटरों ने भाग लिया है।
दरअसल अलीगढ़ में बने कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत 12500 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों का मंथन किया गया। हैबिटेट सेंटर में आयोजित इन्वेस्टर समिट मैं निवेशक उधमी अपना प्रस्ताव दे रहे हैं। कार्यक्रम में 251 निवेशकों ने प्रतिभाग लिया है। इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में आये एक इन्वेस्टर ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश को विकास की ओर ले जाने के उद्देश्य से आज अलीगढ़ में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें शहर ही नहीं देश के कोने कोने से उद्यमियों ने भाग लिया है। मैं पेशे से एक्सपोर्टर हूं मैंने भी इस आयोजन में इन्वेस्ट का प्रस्ताव दिया है, यदि देश का विकास होगा तो प्रदेश और शहर का विकास होना तो संभव है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शासन और प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए है।