हनुमान जन्मोत्सव पर जहॉ जगह-जगह फ़ूलबंगला , भजन संध्या एवं भंडारे क़े आयोजन किये गये तों वहीँ अलीगढ क़े सराय नवाब निवासी हनुमानजी एवं बाबा नीमकरौरीजी महाराज क़े परम भक्त चूरन वाला परिवार क़े कमल गुप्ता नें अपनी धर्म पत्नी तनुजा गुप्ता एवं अन्य परिवारजनों क़े साथ जनसेवार्थ 1 डीपफ्रीजर मानव उपकार संस्था क़ो अलग तरीके सें देकर मनाया हनुमानजी का जन्मोत्सव..।मानव उपकार संस्था क़े संस्थापक अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें जानकारी देते हुए बताया कि हनुमानजी क़े जन्मोत्सव क़े पावन पर्व पर समाजसेवी चूरन वाले परिवार क़े मुखिया एवं बाबा नीमकरौरी महाराज जी की प्रभात भेरी क़े संस्थापक स्व. सुरेन्द्र कुमार गुप्ता एवं उनकी धर्मपत्नी स्वः पुष्पादेवी की स्मृति में उनके पुत्र कमल गुप्ता नें अपने परिवारजनों कृष्ण कुमार ,उमेश गुप्ता, ह्रदेश गुप्ता, अंकुश गुप्ता , अर्जुन गुप्ता , शुभम गुप्ता , आर्यमन गुप्ता, सुनीता गुप्ता, मनीषा गुप्ता, तनुजा गुप्ता, कनिका गुप्ता , गीतिका गुप्ता , क्रियान्श एवं अनाइका क़े साथ मानव उपकार संस्था क़ो जनसेवार्थ एक डीप फ्रीजर प्रदान किया।इस अवसर पर चूरनवाला परिवार नें कहा कि हम वर्षो सें देख रहें हें कि विष्णु कुमार बंटी क़े नेतृत्व में मानव उपकार संस्था ठीक उसी प्रकार सें मानव सेवा क़े कार्यों में निःस्वार्थ लगी हुई हें जिस प्रकार हनुमानजी नें निःस्वार्थ भावना सें कार्य किये।इस अवसर पर मानव उपकार संस्था क़े अध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी नें अपने सहयोगी पदाधिकारी पंकज धीरज, आभा वार्ष्णेय, सत्यनारायण दीक्षित , विवेक अग्रवाल “चॉकलेट”,योगेश वर्मा,डाoमहेश चंद वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, राजेंद्र वार्ष्णेय “चीफ”,नरेन्द्र व्यास , हरिकृष्ण मुरारी शर्मा , जितेंद्र टीoडीo, सुरेश शर्मा , सब्बू खाँ आदि उपस्थित थे !