Spread the love श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।प्रेस वार्ता को प्राचार्य प्रो० अरुण कुमार गुप्ता, सचिव, प्रबन्ध समिति सीए गौरव वार्ष्णेय, अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति सीए अतुल कुमार गुप्ता ने सम्बोधित किया। जिसमें उन्होंने बताया कि राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ द्वारा श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ को सत्र 2023-24 में स्ववित्तपोषित योजना के तहत 06 नये कोर्सों की अनुमति प्रदान की है। जिसमें बी०बी०ए०, बी०सी०ए०, स्नातकोत्तर स्तर पर एम०एससी० – जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान कम्प्यूटर साइंस तथा एम०ए० सैन्य अध्ययन शामिल हैं। उक्त 06 नये कोसों – की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। जो भी प्रवेशार्थी प्रवेश हेतु इच्छुक हों वे राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, अलीगढ़ की वैबसाइट https://rmpssu.ac.in/ पर वैब रजिस्ट्रेशन कराकर तत्पश्चात् श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ की वैबसाइट https:/ /www.svcaligarh.org/ पर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। इन कोर्सों हेतु शुल्क निर्धारित कर दिया गया है बी०बी०ए० तथा बी०सी०ए० में प्रवेश की अन्तिम तिथि 10 अगस्त, 2023 तक निर्धारित की गयी है जो कि वैब रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ने के साथ बढ़ायी जा सकती है प्रो० अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत ही चलाये जा रहे हैं। सचिव सीए गौरव वार्ष्णेय ने शासन एवं विश्वविद्यालय को धन्यवाद ज्ञापित किया । Post navigation एडीए कॉलोनी स्थित मां दुर्गा मंदिर पर शिव विवाह का हुआ आयोजन आई फ्लू संक्रमण से डरें नहीं सावधानी बरतें:डॉ.एसके गौड़