अलीगढ ब्रास स्टेचू एंड आर्टवेयर सप्लायर एसोसिएशन का होली मिलन व् परिवार परिचय कार्यक्रम आगरा रोड स्थित ग्रीन व्यू रिसोर्ट पर धूम धाम से मनाया गया।कार्यक्रम में संगठन के सभी सदस्यों के परिवारों ने हिस्सा लिया।दीप प्रज्वलन के साथ सभी अतिथियों का स्वागत संगठन से जुड़े नए सदस्यों को संगठन की शपथ दिलाई गई। उन्हें संगठन के नियम व् कार्य प्राणली से अवगत कराया गया।अध्यक्ष एच. आर. गाँधी ने वताया कि इस वार इस कार्यक्रम में एक नई पहल की है कि संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को परिवार के साथ परिचय कराया।सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण पत्र दिए गए हैं ।आकृति वार्ष्णेय व् बेबी अन्नतिका वार्ष्णेय ने अपने सांस्कृतिक नृत्य से सब का मन मोह लिया। संगठन का स्मृति चिन्ह व् पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कोषाध्यक्ष मोहित कुमार के अनुसार कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने परिवार सहित शपथ ली कि वह सगठन के प्रत्येक सदस्य के साथ हर सामाजिक, आर्थिक व् किसी भी परेशानी में किसी भी क्षण साथ रहेंगे।GST व् इनकम टैक्स से संम्बन्धित सवाल जबाब किये गए व् उनको व्यापर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान कि जानकारी दी गई, उनकी जिज्ञासाओं का विपन विहारी गुप्ता, दिनेश यादव, संजीव गुप्ता ‘मूर्ति ‘ मोहित अग्रवाल, विनीत प्रकाश गुप्ता व् मनोज अग्रवाल ने जवाव दिया व् सम्पूर्ण जानकारी दी।कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ साथ सभी ने आनंद उठाया ।अंत में फूलों कि होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।कार्यक्रम में धर्मेंद्र अग्रवाल,अशोक यादव, विष्णु अग्रवाल, राहुल गुप्ता, अशोक कुमार प्रजापति, संदीप गुप्ता, देवदत्त शर्मा, निपेंद्र पाल सिंह, मोह.कमरुद्दीन, राजेश शर्मा, केदारी लाल ,राकेश कुमार प्रजापति, विशम्भर दयाल, यतेंद्र गुप्ता (रिंकू), अनिल कुमार, विनीत गर्ग, लोकेश अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता, तरुण कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।