Spread the love

विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सी सै स्कूल गोंडा मोड़,खैर रोड,अलीगढ़ में कक्षा द्वादश के भैया/बहनों का शुभाषीश कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबन्धक डाॅ0राजीव अग्रवाल,संरक्षक प्रमोद गर्ग,उपप्रबन्धक गोपाल कृष्ण,रतन जी महानगर कार्यवाह,कोषाध्यक्ष देवराज सिंह,दयाल,विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह,उपप्रधानाचार्य अशोक सारस्वत,पवन शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। माँ सरस्वती की वंदना की गयी। तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बहन इति,बहन दिशा ने अपने विद्यालय के स्मरण साझा किए। हिमांशु चैधरी भरत ने बहुत सुंदर गीत गाया। बहन स्नेहा शर्मा ने आंग्ल भाषा में अपने सुंदर उद्गर व्यक्त किए। देवांशी ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गोपालजी द्वारा प्रेरणादायक उद्गार व्यक्त किये गए। उन्होनें छात्रों का आहवान किया कि अगर कड़ी मेहनत करोगे तो सफल अवश्य होंगे। हमें अपनी सभ्यता संस्कृति को नही भूलना है। अपने अन्दर नम्रता का भाव पैदा करना है। शिक्षक मदन मोहन ने सुंदर कविता प्रस्तुत की। विद्यालय की अध्यक्षा डाॅ0उमेश कुमारी ने समस्त छात्र/छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामना दी और कहा कि आप उपने जीवन में उत्कर्ष कार्य करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम में आए समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन खुशी गुप्ता और मयंक ने किया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *