Spread the love
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य अनिता जैन की कार में टैक्टर ने मारी पीछे से टक्कर।मंगलवार को आयोग की सदस्य कई दिनों से बीमार थी वह डॉ. को दिखा कर वापिस घर जा रही थी। रामघाट तिराहे पर पीछे से तेज गति से आ रहे तलास पुर निवासी जीतू के बिना नम्बर के टैक्टर के ड्राइवर हेम सिंह ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार की पीछे की एक साइड पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। साथ चल रहे सुरक्षा गनर ने ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई घटना होने पर भीड़ इकट्ठी हो गई लेकिन चौकी पर मौजूद एसआई श्रवण कुमार ने वहां आना मुनासिब नहीं समझा।मौके पर पहुंची लेपर्ड कर्मी टैक्टर और ड्राइवर को थाने ले गए। थाना इंचार्ज कोर्ट में मौजूद होने के कारण थाने पर नहीं थे। लगभग 1 घंटे आयोग की सदस्य ब्लॉक प्रमुख भाजपा अरुण फौजी, पूर्व मीडिया प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता एसओ के कमरे बैठे रहे लेकिन थाने का कोई भी पुलिसकर्मी उन से वार्ता करने नहीं आया।अनीता जैन ने पूरी घटना एसएसपी को बताते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा एसओ के थाने पर आने के बाद कर कार को सही कराने के साथ फैसला हो गया। साथ ही ट्रैक्टर को जब तक नहीं छोड़ा जाएगा जब तक कार सही नहीं हो जाती आयोग की सदस्य अपनी कार को एजेंसी पर छोड़कर दिल्ली मीटिंग में निकल गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *