Spread the love

अल-हिदायाह कॉलेज और ए.आई.सी.पी.ई.आर.टी संस्थान ने सफलतापूर्वक डॉ. सी.वी. रमन रत्न पुरस्कार 2023 समारोह आयोजित किया। जिसमे मुख्य अतिथि रहे डॉ. चंद्र पाल ( ए.आई.एस) और पूर्व प्रमुख सचिव, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार। प्रसिद्ध लेखक और दार्शनिक डॉ ख्वाजा इफ्तिखार अहमद सम्मानित अतिथि और विशिष्ट अतिथि अबू हुरेरा रहे। अपने अपने क्षेत्रों में प्रतिभावान व्यक्तियों को डॉक्टर सी वी रमन अवार्ड से सम्मानित किया गया जिनके नाम इस प्रकार है, एडवोकेट फरहत उस्मानी साहब, डॉ. सुल्तानुल हक, जर्नलिस्ट इमरान खान (शाह), डॉ. मिस्बाहुद्दीन, डॉ. मरियम फातिमा, डॉ. इरम असलम, शशि माथुर, मोहम्मद महराजुद्दीन, तौसीफ अनवर, असमा मुर्तजा, सलमान याह्याह।सभी अतिथियों एवं पुरुस्कार प्राप्त करने वालो ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद महराजुद्दीन द्वारा पवित्र कुरान की तिलावत कर की गई, स्वागत भाषण डॉ. एम. वसी बेग, अध्यक्ष, एआईसीपीईआरटी, संस्थान ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुंवर आसिफ, अध्यक्ष , अल-हिदाया कॉलेज ने किया।पूरे कार्यक्रम का संचालन सुश्री सफिया खानम ने किया। पुरस्कार समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *