महानगर के कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल शनिवार को सत्र 2024-25 के छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस समारोह की शुरूआत विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीन अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या नंदिनी सिंह के द्वारा संयुक्त रुप से माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर हुई। बता दें कि 20 जुलाई को कक्षा छह से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा मतपत्रों के माध्यम से छात्रसंघ का चयन किया गया था। आज उसी छात्र परिषद का विद्यालय ऑडिटोरियम में अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।
इस समारोह में अवलप्रीत को छात्र परिषद अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलायी गई, तत्पश्चात बाकी बचे हुए सदस्यों को भी उनकी जिमेदारी सौंपी गई।अभ्यांश सिंघल हेडबॉय एंव खुशी हेडगर्ल के बाद सभी सदस्यों ने शपथ प्राप्त की। इस समारोह का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों को उनके अभिभावकों द्वारा अलंकृत करना रहा, जिससे सभी अभिभावक भावुक होने के साथ साथ अभिभूत महसूस कर रहे थे। विद्यालय के बच्चों ने गणेश वंदना पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। जिस पर सभी अभिभावकों ने ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। बेस्ट हाउस ट्रॉफी सत्र 2023-24 यमुना समूह को दी गई। कार्यक्रम के अंत मैं विद्यार्थियों द्वारा शाबाषियाँ शाबाषियाँ गाना गाकर कार्यक्रम का समापन किया।