प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा व महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक नगर के साथ उनके कार्यालय पर बैठक की गई। बैठक में जनहित की समस्याओं को लेकर वार्ता कर एक मांग पत्र भी दिया। प्रदीप गंगा ने कहा कि महानगर के अधिकांश क्षेत्रों में नशे का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है। जिससे कुट्टू, जिंजर इन्जेक्शन आदि की बिक्री छोटी परचून की दुकानों पर की जा रही है। देहलीगेट, खैर रोड पर सबसे अधिक अवैध शराब बिक्री की जा रही है। इस पर जनहित में अतिशीघ्र रोक लगाई जाने की अति आवश्यकता है। देहलीगेट से खैर रोड पशु अस्पताल तक अधिकांश तौर पर जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहे पर से नो एन्ट्री में यश एन्ट्री करना एवं ठेले रेहढ़ी ,सब्जी की दुकानें इसकी प्रमुख वजह है। ई-रिक्शा का संचालन व्यवस्थित किया जाए वगैर लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चलाने पर इन पर सख्ती से रोक लगाई जाये तथा इनके रूट भी तय किये जायें। ताकि व्यस्त बाजारों में जाने पर भी पाबन्दी लगाई जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर ने उक्त समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान कराने का आश्वासन व्यापारी नेताओं को दिया है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी,प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनय गुप्ता,जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल एम ए खान गांधी, संगीता वार्ष्णेय, आलोक प्रताप सिंह, विपिन मित्तल, मुकेश वर्मा,नीरज यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।