Spread the love
असहयोग आंदोलन में डीएवी इंटर कॉलेज आजादी की लड़ाई का प्रमुख केंद्र रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत असहयोग आंदोलन की वर्षगांठ पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रजनीश पांडे ने कहा कि आंदोलन के दौरान महात्मा गांधी तीन बार अलीगढ़ आए थे, जिससे आंदोलन को नई धार मिली। कॉलेज के अध्यापक गनपत लाल के नेतृत्व में छात्रों ने गिरफ्तारियां भी दी थीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 8 यूपी एनसीसी बटालियन के कर्नल अजय लूम्बा ने छात्रों का आह्वान किया। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानियां दीं और राष्ट्रभक्तिका जज्बा युवाओं में पैदा किया उस जोश को आपको बनाए रखना है। इस मौके पर स्वतंत्रता सेनानी परिजन कर्मवीर सिंह, उदय सिंह, सुभाष वर्मा, आभा वार्ष्णेय, हरि सिंह कश्यप, धर्मवीर सिंह, राजपूत सिंह, बसंत बंसल, सुरेश चंद्र शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अजीत गुप्त निर्मल, राधेश्याम शर्मा, रजनी तोमर, कामेश गौतम, विष्णु प्रसाद, पुष्पेंद्र चौधरी, पंकज धीरज, नीरज शर्मा का कर्नल अजय लूम्बा ने अंग वस्त्र और माला पहनाकर अभिनंदन किया। विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर राकेश कुमार के नेतृत्व में कैडेट द्वारा मुख्य अतिथि कमांडिंग ऑफिसर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर सूबेदार मेजर सत्यवीर सिंह, सूबेदार राजेश कुमार, एनसीसी अधिकारी राकेश कुमार समेत विद्यालय के अध्यापक रोदास कुमार,डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ.संजीव कुमार सिंह, अमर सिंह डॉ.रामवीर सिंह, संतोष पाठक,दिग्विजय सिंह ,सुदीप यादव, निर्मला, धर्मेंद्र कुमार, प्रवेंद्र कुमार ,डॉ रीमा अग्रवाल संजीव वार्ष्णेय, सिद्धेश यादव उमाकांत यादव व कॉलेज का स्टाफ मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *