Spread the love
आजादी का अमृत महोत्सव मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन का कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में 9अगस्त से 30 अगस्त तक प्रारंभ हो चुका है। जिसमें आज प्रातः 6:30 बजे अहिल्याबाई स्टेडियम से पुलिस लाइन तक मिनी मैराथन रैली निकाली गई। पुलिस लाइन पर स्थानीय कलाकारों द्वारा राष्ट्रभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शहीद स्मारकों स्थलों पर पुलिस बैंड का वादन भी किया गया। इस मिनी मैराथन रैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए सिविल डिफेंस,नागरिक सुरक्षा कोर के 75 सेक्टर वार्डनों ने अहिल्याबाई स्टेडियम से पुलिस लाइन तक प्रत्येक चौराहे पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहकर ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए बड़ी ही मेहनत से सकुशल संपन्न कराने में शासन व प्रशासन की सहायता की। इस मिनी मैराथन रैली में निम्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें से प्रथम व द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को जिला पंचायत अध्यक्ष और एसपी के द्वारा ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। इस मिनी मैराथन रैली को सकुशल संपन्न कराने में सिविल डिफेंस नागरिक सुरक्षा कोर के प्रस्तावित वार्डन सीपी सिंह के साथ-साथ अन्य समस्त टीम का सराहनीय योगदान रहा। कल्याण सिंह हेबिटेट सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें सिविल डिफेंस,नागरिक सुरक्षा कोर के सेक्टर वार्डनों ने रक्तदान किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं डीपीआरओ ने रक्तादाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *