
दिवसीय शिविर में आत्मनिर्भर एवं आत्मरक्षा के गुण सिखाने का कार्य संगठन कर रहा है मुख्य वक्ता केंद्र कार्यसमिति सदस्य अभाविप डॉक्टर नीति शर्मा ने बताया विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं विकास पर अपनी भूमिका रखी व विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्राओ के लिए गये कार्य मिशन साहसी और विद्यार्थी परिषद द्वारा किये गए कार्यो पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष छात्रा व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन करता आ रहा है जिसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट ,टाई कमांडो व आत्मनिर्भर बनाने के लिए ब्यूटीशियन, मेहंदी, सिलाई व्यक्तित्व विकास के लिए इंग्लिश स्पीकिंग, योगा, भाषण जैसे विषयों का सात दिवसीय प्रशिक्षण इस शिविर में दिया जाएगा।कार्यक्रम अध्यक्ष सुनीता सिंघल ने बताया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रम करती है।कार्यक्रम का सफल संचालन कार्यक्रम सह संयोजक महक सक्सेना ने किया।इस दौरान राजेंद्र वार्ष्णेय चीफ, महानगर अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंगर, महानगर संगठन मंत्री चंद्रजीत, प्रो ओसवाल चाहर, रईस पाल सिंह, आशीष सिंह महानगर मंत्री अंकुर शर्मा, खुशी सिंह, शैली, महक, प्रीति, स्नेहा, अन्नू, तनिष्का, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।