Spread the love

अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा (पंजी) के सत्र 2022-25 कार्यसमिति की अतिआवश्यक बैठक एवं अक्रूर जयंती महोत्सव श्री अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन ट्रस्ट, वृंदावन में आहूत की गई।सर्वप्रथम संस्था के राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता एल आई सी ने मंच संचालन करते हुए संरक्षक एल डी वार्ष्णेय, इंजी. दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय, राष्ट्रीय प्रधान इंजी सुशील कुमार वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संयुक्त महामंत्री डॉ. चन्द्र शेखर ऋषि, संगठन मंत्री सुमित वार्ष्णेय डी आर, उप प्रधान संजीव वैभव, उपमंत्री राकेश वार्ष्णेय, देवेंद्र कुमार, कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार खलीफा, महिला महासभा की अध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय, महामंत्री दुर्गेश वार्ष्णेय, युवा महासभा के वरिष्ठ उप प्रधान राहुल स्क्रैप, महामंत्री सौरभ वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता लिथो, आदि को मंचाशीन कराया।सभी मंचासीन पदाधिकारीयों ने कुलपर्वरतक श्री अक्रूर जी महाराज के चित्र पर पुष्पाहार अर्पित कर दीप प्रवजलित किया.डॉ चक्तखनलाल वार्ष्णेय ने सामूहिक रूप से श्री अक्रूर जी की वंदना की। महामंत्री योगेश गुप्ता ने गत बैठक की रिपोर्ट पढ़ कर सुनाई जिसे सर्वसम्मति से करतल ध्वनि से पारित किया गया. महिला महासभा की महामंत्री दुर्गेश वार्ष्णेय, युवा महासभा के महामंत्री सौरभ वार्ष्णेय ने अपनी अपनी गत बैठक की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत की. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि चंदौसी में 12 बीघा में श्री अक्रूर भवन का निर्माण हो रहा है, जिसमें 51 कमरे हैं. श्री अक्रूर धाम गोपीनाथ फाउंडेशन के महामंत्री भानु प्रकाश वार्ष्णेय ने जानकारी दी कि अक्रूर धाम का चुनाव शीघ्र होने जा रहा है, आगरा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि आगरा में श्री अक्रूर मन्दिर का निर्माण हो रहा है।इस समारोह को श्री अक्रूर जयंती के रूप में मनाया गया,राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता, एवं राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी एड अनिल राज गुप्ता ने भाजपा हाईकमान से पुरजोर अपील की, कि वार्ष्णेय बाहुल्य क्षेत्रों में मेयर, चेयरमेन, वार्ड सभासदों को टिकट वार्ष्णेय बंधुओ को दी जाए, जिससे श्री वार्ष्णेय समाज का राजनीति में योगदान हो सके और भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके.
राष्ट्रीय महिला महासभा की प्रधान सुनीता वार्ष्णेय ने कहा कि महिलाओं को अपने अपने क्षेत्रों में सामाजिक, राजनैतिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी करनी होगी, महिला सशक्तिकरण पर कार्य करना होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *