Spread the love
आईआईएमटी कॉलेज में योग दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिक्षाविद डॉ. रक्षपाल सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत साल 2015 से हुई थी। दरअसल साल 2014 के सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान योग दिवस का विचार प्रस्तावित किया था। इसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र के सभी 193 सदस्य देशों ने सर्वसम्मति से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने पर सहमति व्यक्त की, जिसके बाद 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। ये हमारे भारतवर्ष के लिए गौरव की बात है। योग गुरु के रूप में शरद गुप्ता ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को योगा कराके योग प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के प्राचार्य शम्भू के एन सिंह रावत ने मुख्य अतिथि और योग गुरु और सभी आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक जितेंद्र कुमार, विभागाध्यक्ष,साकेत, प्रशांत,भारतेंद्र, करिश्मा, सुप्राची, मीनाक्षी उपस्थित रहे। विभिन्न विभागों के लगभग सौ छात्र छात्राओं सुमित, शिवगणेश, बुलबुल, सिमरन,उत्कर्ष, उजाला, शुभमकुमार , भानूप्रकाश, अदनान, ध्रुव, ललित, ब्रजेश, सिराज, कृष्णा, हिमाद्री, ऋतु, शुभम, हिमांशु आदि ने प्रतिभाग किया। संकलन शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल मदर टेरेसा में भी योग दिवस मनाया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *