आईआईएमटी कॉलेज अलीगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में साइंस क्लब द्वारा वृक्षाणारोपण कॉलेज चेयरमैन इ. पंकज महलवार एवं प्राचार्य शम्भू केएन सिंह रावत द्वारा किया गया l चेयरमैन पंकज महलवार ने वृक्षारोपण के महत्त्व को समझाया और कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं l उन्होंने कहा पेड़ लगाने के बाद उसकी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है ।क्योंकि वृक्ष हम लगा तो देते हैं। लेकिन हम उनकी देखभाल नहीं कर पाते हैं । उसके कारण हमारा वृक्ष लगाना सार्थक नहीं होता
कॉलेज प्राचार्य शंभू केएन सिंह रावत ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की आधारशिला है, पेड़ पौधों के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते l साइंस क्लब कॉर्डिनेटर भीष्मव्रत यादव रहे l इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डा अंजू सक्सैना, डा. शरवत उस्मानी, डा. अजिता सिंह, डा. सुनील चौहान, डा. मधु चाहर, डा. सुमनलता गौतम, डा. दीपशिखा, ऋचा सिंह, कृष्ण कुमार गिरि, सचिन शर्मा, डॉ. अनुपम राघव, सुप्राची शर्मा, डा. गीता शर्मा, मीनाक्षी शर्मा, सर्वेश देवी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे l
