आईआईएमटी कॉलेज में लाइव साइंस की और से फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया उसके मुख्य अतिथि आईआईएमटी के सचिव पंकज महलवार तथा प्राचार्य शंभू के एन सिंह रावत शांति निकेतन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर शालिनी महलवार डॉक्टर इंदू सिंह, संकाय प्रमुख डॉक्टर सुधीर तिवारी, जितेंद्र महलवार आदि ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दे कर सबका मनमोह लिया इस आयोजन में छात्र छात्राओं ने मोटे अनाज के उपयोगिता की जानकारी संबंधी नाटक प्रस्तुत किया तथा छात्र छात्राओं ने रैम पर मॉडलिंग की जिसमें बीएससी फर्स्ट ईयर मिस्टर प फ्रेशर फैज अहमद बी बी आई फर्स्ट ईयर की मिस फ्रेशर आंचल तथा मिस फेयरवेल एमएससी बॉटनी मिस प्रिया गुप्ता रहें इसी श्रंखला में मिस बेस्ट ड्रेस एमएससी जूलॉजी की मिस शुभांगी ने खिताब जीता इस अवसर पर सचिव पंकज महलवार ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया आज से आप लोगों के कैरियर की शुरुआत हुई है आप लोगों की मेहनत रंग लाई है आप लोगों ने पढ़ लिख कर जो अपने समय का सदुपयोग किया वह आगे आने वाली जिंदगी में आपके काम आएगा छात्र-छात्राओं की फरमाइश पर प्राचार्य शंभू केएम सिंह रावत ने एक सुंदर गीत की प्रस्तुति दीतथा नही शक्ति की पिरशंस की कार्यक्रम का संचालन भूमिका तथा अमित द्वारा किया गया इस अवसर पर राम भाटिया, डॉ यूसुफ, डॉक्टर अख्तर, डॉक्टर सुधीर ,डॉक्टर गजराज डाक्टर जितेंद्र ,डॉ उमेश, डॉ विद्या आदि उपस्थित रहे